Introduction

  • Home -
  • College At A Glance
शासकीय महाविद्यालय बेलौदी
महाविद्यालय की स्थापना जुलाई 2013 में हुई| महाविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन क्षेत्रीय सांसद माननीय श्री सोहन पोटाई एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री वीरेन्द्र साहू ने किया| महाविद्यालय में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषय की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति शासन से प्राप्त हुआ जिसके अंतर्गत प्राणिशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र, राजनीतिक शास्त्र तथा वाणिज्य विषय की अध्यापन व्यवस्था की गई| यह महाविद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलौदी के एक प्रखंड में संचालित था|

2 सितम्बर 2017 को नवनिर्मित भवन में महाविद्यालय का संचालन प्रारंभ हो चूका है| छत्तीसगढ़ शासन उच्चशिक्षा विभाग द्वारा संचालित दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध है| विश्वविद्यालय के आदेश क्रमांक 12248/अका./संबद्धता/ 2013 रायपुर दिनांक 07-10-2013 द्वारा विभिन्न कक्षाओं के संचालन हेतु संबद्धता प्रदान की गई| संस्था में दुर्ग विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार होता है तथा विश्वविद्यालय के नियमो व् शर्तो के अधीन परीक्षा संचालित होती है|

उच्च शिक्षा को शहरी क्षेत्रो तक सीमित रखकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित करने की वर्तमान सरकार की सोच तथा गुंडरदेहि विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक माननीय श्री वीरेन्द्र साहू एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सतत मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने बेलौदी उच्च शिक्षा की पूर्ति हेतु महाविद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की| इस महाविद्यालय की स्थापना से निश्चय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इक्चुक अंचल छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे|